रायगढ़। साल्हेओना युवा क्रिकेट क्लब द्वारा ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन 2 फरवरी को साल्हेओना क्रिकेट मैदान में समापन हुआ। यह महा मैच खैरा और कोटमार के खिलाड़ी के बीच संपन्न हुआ।

वहीं, इस प्रतियोगिता के समापन में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय प्रभारी माननीय श्री वेदप्रकाश महंत जी, संभागीय महासचिव व जिला अध्यक्ष रायगढ़ सम्माननीय श्री महेंद्र अग्रवाल जी , सम्माननीय मनोज खंडेल (जिला सह मीडिया प्रभारी) , चरण दास जी शामिल हुआ। विजेता दल को छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से दोनों टीम को सम्मानित किया। बता दें, इस महादंगल में खैरा 25 हजार प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया व कोटमार द्वितीय पुरस्कार 13 हजार को अपने कब्जे में किया। प्रथम विजेता टीम में खैर से पिंटू सिदार (कप्तान), प्रकाश, पुष्पेंद्र सिदार,रामू,संदीप,सुनील,अरुण सिदार,जगत राम,मनीष,नवीन,लुपेश शामिल हुए। वहीं, दूसरी विजेता टीम कोतमरा से सूरज साव (कप्तान),जल प्रसाद, महेश साव,फिरोज, सूरज, सुबल, विकास सिंह, शत्रुघन , साहिल, टिंटू निषाद,सुनील शामिल हुए।

साथ ही छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने आयोजक समितियों को इस विशाल आयोजन के लिए सम्मान्नित किया ।जिसमें महेश साव,तुलेश चौहान,सुभाष कुमार प्रधान,योगेश,सतीश कुमार प्रधान, डॉ. सूरज साव,सुमित चौहान (सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता), दुख्नाशन चौहान (साउंड सिस्टम) सम्मानित हुए।