
chhattisgarh_media_association छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का जिला। स्तरीय बैठक तिल्दा-नेवरा नगर में संपन्न हुआ। रायपुर, जिला स्तरीय बैठक बीते दिन रविवार को छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक टी एस सिंह कंवर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । बैठक की शुरुआत निर्धारित समय में की गई । तिल्दा नेवरा नगर के विश्राम गृह में आहूत बैठक में प्रदेश संरक्षक टी एस सिंह कंवर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदभूषण सनेही के अलावा अन्य पदाधिकारी शरीक हुए । जिला स्तरीय बैठक में पत्रकार हित को लेकर विशेष चर्चा किया गया, वहीं शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मिडिया के माध्यम से जनता तक पहूचाने पर बल दिया गया । बैठक के शुरूआत के पूर्व अतिथियों का पुष्पहार व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया वहीं पदाधिकारियों व सदस्यों को नियुक्त पत्र एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।