
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन को सराहते हुए छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक श्री टी.एस. सिंह कंवर, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे और प्रदेश स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. संजय निराला ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री धनिराम निराला और विशेष सहयोगी श्री जितेंद्र पांडे भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सम्मान समारोह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए यह संदेश दिया कि राज्य के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।